DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) समेत 700 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं उनमें शिक्षक, गाइडेंस काउंसलर के पद हैं. 710 रिक्त पदों में से 394 पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों के हैं, जबकि 316 पद एजुकेशनल और वोकेश्नल गाइडेंस काउंसलर के हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी. 13 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है.
योग्यता
पीजीटी शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक विज्ञापन को देख सकते हैं. ईवीजीसी पद के लिए योग्यता की बात की जाए तो आवेदक के पास मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. साथ ही गाइडेंस और काउंसिलिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो उम्मीदवार को 100 रुपये फीस देनी होगी. महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी और पूर्व सैन्यकर्मियों को फीस नहीं देनी है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक या दो टियर की परीक्षा आयोजित की जा सकती है. इसके अलावा पद के आधार पर स्किल टेस्ट भी लिया जा सकता है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
इससे पहले DSSSB ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीएसएसएसबी जूनियर क्लर्क, आशुलिपिक, हिंदी अनुवादक सह सहायक, सहायक अभियंता, स्टोर कीपर, अनुभाग अधिकारी, पशु चिकित्सा पशुधन निरीक्षक, अन्वेषक, फार्मासिस्ट, कार्यालय अधीक्षक, कानूनी सहायक, प्रबंधक (जनसंपर्क), जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार और प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती कुल 542 पदों पर की जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2020 से शुरू होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं