DSSSB Recruitment 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीएसएसएसबी जूनियर क्लर्क, आशुलिपिक, हिंदी अनुवादक सह सहायक, सहायक अभियंता, स्टोर कीपर, अनुभाग अधिकारी, पशु चिकित्सा पशुधन निरीक्षक, अन्वेषक, फार्मासिस्ट, कार्यालय अधीक्षक, कानूनी सहायक, प्रबंधक (जनसंपर्क), जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार और प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती कुल 542 पदों पर की जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2020 से शुरू होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है.
भर्ती से संबंधित हर जानकारी नीचे दी गई है.
पोस्ट कोड, पद और विभाग का नाम
पोस्ट कोड - 01/20, स्टोर कीपर, जीबी पंत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज - 1 पद
पोस्ट कोड - 02/20, अनुभाग अधिकारी (बागवानी), दिल्ली जल बोर्ड - 9 पद
पोस्ट कोड - 03/20, सहायक अभियंता, दिल्ली जल बोर्ड - 46 पद
पोस्ट कोड - 04/20, पशु चिकित्सा पशुधन निरीक्षक, विकास विभाग में पशुपालन इकाई - 78 पद
पोस्ट कोड - 05/20, अन्वेषक, समाज कल्याण विभाग - 15 पद
पोस्ट कोड - 06/20, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), दिल्ली परिवहन निगम - 38 पद
पोस्ट कोड - 07/20, स्टेनोग्राफर (हिंदी), दिल्ली परिवहन निगम - 6 पद
पोस्ट कोड - 08/20, फार्मासिस्ट, दिल्ली परिवहन निगम - 15 पद
पोस्ट कोड - 09/20, कार्यालय अधीक्षक, दिल्ली परिवहन निगम - 23 पद
पोस्ट कोड - 10/20, कानूनी सहायक, दिल्ली परिवहन निगम - 4 पद
पोस्ट कोड - 11/20, प्रबंधक (जनसंपर्क), दिल्ली परिवहन निगम - 1 पद
पोस्ट कोड - 12/20, जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, दिल्ली परिवहन निगम - 10 पद
पोस्ट कोड - 13/20, जूनियर क्लर्क, दिल्ली परिवहन निगम - 254 पद
पोस्ट कोड - 14/20, ड्राफ्ट्समैन, दिल्ली परिवहन निगम - 2 पद
पोस्ट कोड - 15/20, हिंदी अनुवादक सह सहायक, दिल्ली परिवहन निगम - 2 पद
पोस्ट कोड - 16/20, श्रम कल्याण निरीक्षक, दिल्ली परिवहन निगम - 4 पद
पोस्ट कोड - 17/20, लेखाकार, दिल्ली परिवहन निगम - 18 पद
पोस्ट कोड - 18/20, लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी), फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी - 10 पद
योग्यता
इन पदों पर 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन फीस
जनरल- 100 रुपये
SC/ST/Pwd, महिला और पूर्व कर्मचारी- निशुल्क
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टायर 1 और टायर 2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. (जहां जरूरत होगी)
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं