विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

DSSSB ने ग्रुप B और ग्रुप C के 256 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

DSSSB द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी. 20 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है.

DSSSB ने ग्रुप B और ग्रुप C के 256 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन
DSSSB Recruitment 2020: बोर्ड ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
नई दिल्ली:

DSSSB Recruitment 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ग्रुप B और ग्रुप C के 256 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी. डीएसएसएसबी द्वारा घोषित यह साल की तीसरी भर्ती है. 
इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं. 20 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है. इससे पहले डीएसएसएसबी ने ग्रुप B और ग्रुप C के लिए 500 पदों पर वैकेंसी निकाली. साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों में PGT शिक्षक समेत 700 पदों पर भर्ती निकाली है.

DSSSB शिक्षक भर्ती: बोर्ड ने PGT समेत 700 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

योग्यता और आयु सीमा 

कुछ पदों के लिए जहां उम्मीदवार के पास सीनियर सेकेंडरी एग्जाम सर्टिफिकेट होना चाहिए वहीं कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई है. बता दें कि सभी पदों के लिए अकादमिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का विज्ञापन या आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

DSSSB Job Notice

ऐसे करना होगा आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 542 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन शुल्क
आवेदन फीस 100 रुपये तय की गई है. महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्वसैन्यकर्मी उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के तहत एक या दो टियर परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं. पद के अनुसार उम्मीदवार का स्किल टेस्ट भी लिया जा सकता है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तिथि और समय डीएसएसएसबी बाद में जारी करेगा. परीक्षाओं के लिए सिलेबस भर्ती के विज्ञापन के साथ दिया गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com