DRDO SAG recruitment 2021: जूनियर रिसर्च फेलो के पद खाली, जानें- कैसे करना है आवेदन

डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक विश्लेषण समूह ने जूनियर रिसर्च फेलो के 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. क्रिप्टोलॉजी के क्षेत्र में काम करने के लिए आवेदक का चयन दो साल की अवधि के लिए किया जाएगा.

DRDO SAG recruitment 2021: जूनियर रिसर्च फेलो के पद खाली, जानें- कैसे करना है आवेदन

DRDO

नई दिल्ली:

DRDO SAG recruitment 2021: डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक विश्लेषण समूह ने जूनियर रिसर्च फेलो के 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. क्रिप्टोलॉजी के क्षेत्र में काम करने के लिए आवेदक का चयन दो साल की अवधि के लिए किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन है. विज्ञापन 18 सितंबर को रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ था.

उम्र सीमा

उपर्युक्त फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा विज्ञापन की अंतिम तिथि को 28 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पांच साल की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट है.

अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को ₹31000 के मासिक वजीफा और एचआरए और चिकित्सा सुविधाओं का भुगतान किया जाएगा। ₹15000 का आकस्मिक अनुदान भी स्वीकार्य है.

DRDO SAG recruitment 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  rac.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- 'Apply online' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  खुद को रजिस्टर करें.

स्टेप 4- अब स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

स्टेप 5-  अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए आप चाहें तो प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com