दिल्ली पुलिस में निकली छप्पर फाड़ कर नौकरियां, 12वीं पास युवा करें आवेदन

दिल्ली पुलिस में निकली छप्पर फाड़ कर नौकरियां, 12वीं पास युवा करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2016 है। 

कुल 4669 वैकेंसी निकाली गई हैं जिसमें 3115 पद पुरुषों के लिए हैं और 1554 पद महिलाओं के लिए हैं। 

पुरुषों के 3115 पदों में से 1557 पद अनारक्षित हैं। जबकि 847 पद ओबीसी, 473 पद एससी और 238 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

महिलाओं के कुल 1554 पदों में 815 पद अनारक्षित हैं। जबकि 443 पद ओबीसी, 250 पद एससी और 46 पद एसटी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 

ऑनलाइन परीक्षा 4 मार्च 2017 (कम्प्यूटर बेस्ड) को आयोजित होगी। 

- 12वीं पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
आयु सीमा 
- पुरुषों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। 
- महिलाओं के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान-  5200-20200/- रुपये + 2000 रुपये ग्रेड पे

परीक्षा में 90 मिनट में 100 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में रीजनिंग, जीके, करंट अफेयर, न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

चयन
पहले सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को ही लिखित ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com