विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

CRPF में 2945 कांस्टेबलों (टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन) की भर्ती, 1 मार्च तक करें आवेदन

CRPF में 2945 कांस्टेबलों (टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन) की भर्ती, 1 मार्च तक करें आवेदन
नयी दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन कैटेगरी में कांस्टेबल के रिक्त 2945 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां देश के विभिन्न राज्यों के लिए ड्राइवर, फिटर, बगलर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, कोबलर, कारपेंटर, गार्डनर, पेंटर, कुक, वाटर कैरियर, वाशर (महिला/पुरुष), सफाई कर्मचारी, बार्बर, हेयर ड्रेसर जैसे विभिन्न पदों पर निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2017 है.  

सीटी/डीवीआर पद के लिए 
- 21 से 27 वर्ष (आयु का निर्धारण  1 जनवरी, 2017 से किया जाएगा) 
- 10वीं पास या समकक्ष
- ट्रांसपोर्ट व्हीकल (हेवी) ड्राइविंग लाइसेंस
------- 
अन्य सभी पदों (सीटी/टेक एंड ट्रेड्स) के लिए 
- 18 से 23 वर्ष (आयु का निर्धारण 1 जनवरी, 2017 से किया जाएगा) 
- सीटी/एमएमवी (मैकेनिक मोटल व्हीकल)- 10वीं पास व आईटीआई से मैकेनिक मोटर व्हीकल में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स और संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव 
या 
मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में राष्ट्रीय या राज्य अप्रेंटाइसशिप सर्टिफिकेट (तीन वर्षीय) व संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव
- सभी ट्रेड्समैन के लिए - 10वीं पास व संबंधित ट्रेड में दक्षता
---------------- 
- शारीरिक मापदंड (पुरुषों के लिए) लंबाई- 170 सेमी. छाती - 80 सेमी. छाती फुलाकर - 85 सेमी. 
महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई - 157 सेमी. 

सैलरी - 5200-20200 + ग्रेड पे 2000 रुपये 
एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. 

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी)/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. 

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को बतौर एग्जामिनेशन फीस 100 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी व एक्ससर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है. 

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है. योग्यता व आवेदन संबंधी और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें - 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
JKPSC CCE 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित, एग्जाम पैटर्न के साथ चयन प्रक्रिया पर डालें एक नजर
CRPF में 2945 कांस्टेबलों (टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन) की भर्ती, 1 मार्च तक करें आवेदन
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें
Next Article
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com