Sarkari Naukri: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 21 दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी. एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2020 है. वहीं, ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 27 और 28 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती विभिन्न विभागों में की जाएगी. कई विभागों में इंजीनियरिंग वाले आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
मैनेजमेंट ट्रेनी
कुल पदों की संख्या
1326 पद
योग्यता
कई विभागों के लिए BE/B.tech/Bsc वाले आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता तय की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गणना 01.04.2020 के हिसाब से की जाएगी.
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, EWS- 1000 रुपये
एससी, एसटी, Pwd और कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक लोग 21 दिसंबर से www.coalindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल
Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं के अंकों के आधार पर होगा चयन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं