विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 22, 2022

Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में चीफ और जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने 14 पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्तियां चीफ मैनेजर और जनरल मैनेजर के पदों पर की जानी है.

Read Time: 3 mins
Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में चीफ और जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
भर्तियां चीफ मैनेजर और जनरल मैनेजर के पद पर
नई दिल्ली:

Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने 14 पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्तियां चीफ मैनेजर (Chief Manager) और जनरल मैनेजर (General Manager) के पदों पर की जानी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in. पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अगले महीने की एक तारीख यानी 1 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है.

पदों की जानकारी (Posts Information)

चीफ मैनेजरः 10 पद

जनरलज मैनेजरः 04 पद

योग्यता (Eligibility Criteria)

चीफ मैनेजर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल की पीजी डिग्री या सिक्योरिटी मैनेजमेंट या इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो. या दो साल का पीजी डिग्री या मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए. वहीं जनरल मैनेजर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास ऑफिसर के तौर पर कम से कम 19 साल तक काम करने का अनुभव हो. जनरल मैनेजर पद के लिए योग्यता की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.

आयु सीमा (Age Limit)
चीफ मैनेजर और जनरल मैनेजर दोनों पदों के लिए अधिकतम उम्र 62 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.  

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों पर उम्मीदवारों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे करें आवदेन (How to Apply Online)

इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाएं. इसके बाद निर्देश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. फिर ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर उसे मांगे गए सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें.

इस पते पर भेजें आवेदन (Send application to this address)

डिप्टी जनरल मैनेजर (पर्सेनल/रेक्टट) कोल इंडिया लिमिटेड, "कोयला भवन", परिसर संख्या-04, एमएआर प्लॉट नं.एएफ-III, एक्शन एरिया-1ए, न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता-700156

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 1 मार्च 2022 (शाम 5 बजे तक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UPSC CSE प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 घोषित, शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट डायरेक्ट लिंक से Download करें 
Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में चीफ और जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
IBPS PO 2024: इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी, इंटरव्यू को मिलेगा 20% वेटेज, इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
Next Article
IBPS PO 2024: इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी, इंटरव्यू को मिलेगा 20% वेटेज, इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;