कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने 1326 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती (MT Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है. उम्मीदवारों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार सीआईएल (CIL) की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए योग्यता की बात की जाए तो आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग डिसिप्लिन के पदों के लिए अकादमिक योग्यता भी अलग है. इसलिए उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पद के लिए योग्यता की जांच जरूर कर लें.
यह भी पढ़ें- DRDO MTS recruitment: DRDO 1,817 पदों पर करेगा भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
बता दें कि मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये है जो कि रिफंड नहीं की जाएगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार, कोल इंडिया और उसकी सब्सिडरी के कर्मचारी की फीस माफ की गई है.
यह भी पढ़ें- IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर मांगें आवेदन, जानिए डिटेल
परीक्षा की बात की जाए तो परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. एग्जाम का समय 3 घंटे निर्धारित किया गया है. परीक्षा में दो पेपर पूछे जाएंगे. दोनों पेपर 100-100 अंक के होंगे. पेपर 1 में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंग्लिश पूछी जाएगी तो वहीं पेपर 2 में प्रोफेशनल नॉलेज ( डिसिप्लिन संबंधी) से जुड़े सवाल होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं