CGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग जल्द ही सीजीपीएससी एसएसई 2023 ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में अगर अब तक आपने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से आवेदन करें. सीजीपीएससी एसएसई 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक है. मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन फॉर्म आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वहीं ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क सुधार 2 जनवरी की दोपहर 12 बजे से 3 जनवरी रात 11.59 बजे तक किए जाएंगे. CGPSC SSE 2023: नोटिफिकेशन
CGPSC SSE 2023: परीक्षा तिथि
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के जरिए कुल 242 रिक्तियों को भरा जाएगा. सीजीपीएससी एसएसई 2023 मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13,14, 15, 16 जून, 2024 है.
CGPSC SSE 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट
CGPSC SSE 2023: उम्र सीमा
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-3-2/2002/1/3 दिनांक 15 जून 2020 के कंडिका-4 और छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिका सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2005 के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
CGPSC SSE 2023: आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. जबकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 फॉर्म कैसे भरें | How to apply for CGPSC SSE 2023
आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एसएसई 2023 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
अब एसएसई अधिसूचना 2023 के आगे 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण करें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं