विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

केन्द्रीय कर्नाटक यूनिवर्सिटी में निकली टीचिंग पदों पर बम्पर भर्तियां

उम्‍मीदवारों को सेलेक्‍शन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय चयन की एक अतिरिक्त विधि के रूप में सेमिनार या कॉलोक्वियम का उपयोग कर सकता है.

केन्द्रीय कर्नाटक यूनिवर्सिटी में निकली टीचिंग पदों पर बम्पर भर्तियां
केन्द्रीय कर्नाटक विश्वविद्यालय (CUK) ने टीचर्स के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्‍मीदवारों को अपनी एप्‍लीकेशन की हार्डकॉपी भी सभी जरूरी दस्‍तावेजों के साथ 10 नवंबर 2017 तक CUK को भेजनी होगी.

ऑनलाइन आवेदन करते हुए उम्‍मीदवार को अपना ईमेल एड्रेस में देना होगा, क्‍योंकि भर्ती के बारे में पत्राचार ईमेल द्वारा किया जाएगा. जिस डेट को आपने अपना ईमेल भेजा होगा, उसे ही आपके आवेदन की प्रथम तिथि माना जाएगा. ऐसे में जिन उम्‍मीदवारों के पास ईमेल आईडी नहीं है वह तुरंत अपना ईमेल बना लें.

उम्‍मीदवारों को सेलेक्‍शन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय चयन की एक अतिरिक्त विधि के रूप में सेमिनार या कॉलोक्वियम का उपयोग कर सकता है.
 आपको अपने आवेदन की हार्डकॉपी सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्‍ट कॉपी के साथ रजिस्ट्रार, कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, कदगंचि, अलंद रोड, कलबुरगी जिला -585 367 पर भेजनी होगा. याद रहे आवेदन के ऊपर एप्‍लीकेशन फॉर द पोस्‍ट ऑफ.... जरूर लिखें.

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com