
CBSE Answer Key 2020: सीबीएसई (CBSE) ने असिस्टेंट और अन्य पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की आंसर-की (CBSE Answer Key 2020) जारी कर दी है. सीबीएसई भर्ती परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वे आंसर-की सीबीएसई (CBSE Board) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आंसर-की में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार 7 फरवरी की रात 11:55 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस समय के बाद ऑब्जेक्शन का लिंक उपलब्ध नहीं होगा.
CBSE Answer Key Direct Link (इस लिंक से डाउनलोड करें आंसर-की)
CBSE Answer Key 2020 इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए OBJECTION LINK LIVE - FOR CBSE RECRUITMENT EXAM के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
बता दें कि CBSE में असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी IT, एनालिस्ट IT, ग्रुप बी- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ग्रुप सी- सीनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की गई थी. भर्ती कुल 357 पदों पर होनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं