विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

इस साल भारत में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी कैपजेमिनी

फ्रांस की प्रौद्योगिकी कंपनी कैपजेमिनी इस साल भारत में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी.

इस साल भारत में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी कैपजेमिनी
कंपनी के भारत में मुख्य कार्यकारी यार्डी ने कहा कि 30 साल से कम के युवा सीखने को काफी इच्छुक रहते हैं.
नई दिल्‍ली:

फ्रांस की प्रौद्योगिकी कंपनी कैपजेमिनी इस साल भारत में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी. भारत में अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,15,000 है. कंपनी ने कहा कि वह भारत में अपनी उपस्थिति का और फायदा उठाना चाहती है. कंपनी के भारत में मुख्य कार्यकारी अश्विन यार्डी ने पीटीआई भाषा से कहा कि ये नियुक्तियां बिल्कुल नए लोगों, अनुभवी पेशवरों और बीच के पदों सहित विभिन्न स्तर पर होंगी.

कंपनी के वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की कुल संख्या में आधे भारत में कार्यरत हैं. यार्डी ने कहा, ‘‘भारत हमारे कारोबार का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस साल हम कुल मिलाकर 25,000 से 30,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.'' उन्होंने कहा कि अभी कंपनी अपने कर्मचारियों को भविष्य की प्रौद्योगिकी के अनुकूल कौशल प्रदान करने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि अब यह सतत प्रक्रया बन चुकी है.

यार्डी ने कहा कि 30 साल से कम के युवा सीखने को काफी इच्छुक रहते हैं. कंपनी के श्रमबल में इनकी संख्या 65 प्रतिशत है. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी 10 से 15 साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के प्रबंधकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com