BPSC Teacher Bharti Result 2023: बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 को संपन्न हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. बीपीएसी प्रोविजनल आंसर-की ही नहीं अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट पर जारी कर दी गई है. अब देश के 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. लेटेस्ट खबर है कि आयोग ने रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले वह उच्च माध्यमिक और इसके बाद माध्यमिक का परिणाम जारी करेगा.
बीपीएससी चरणबद्ध तरीके से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. सबसे पहले उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 11वीं से 12वीं परिणाम की घोषणा की जाएगी. इसके बाद माध्यमिक यानी कक्षा 9वीं से 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बीपीएससी प्राइमरी यानी पीआरटी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि राज्य सरकार ने प्राइमरी शिक्षक पद के लिए बीएड पास अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार के सरकारी स्कूलों में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती होनी है. भर्ती के लिए परीक्षा अगस्त में हो चुकी और अब रिजल्ट का इंतजार है. पिछले दिनों आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का तारीख बताई थी. उन्होंने 'एक्स' पर कहा था कि बीपीएससी टीआरई परीक्षा परिणाम मिड अक्टूबर तक जारी किए जा सकते हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 15 अक्टूबर तक या उसके बाद जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं