BPSC Recruitment Exam Calendar 2023: बिहार में इन दिनों बंपर भर्तियां हो रही हैं. बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने इस साल राज्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. बिहार में भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है. बीपीएससी भर्ती एग्जाम कैलेंडर में 214434 पदों पर भर्तियां की जाने की जानकारी दी है. इसके अलावा बीपीएससी 69वीं सीसीई समेत कुल 26 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया गया है.
भर्ती परीक्षा की रिजल्ट की तारीख
बीपीएससी ने कई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख भी जारी की है. इसमें बीपीएससी लेक्चर मैथ्स एव इलेक्ट्रिकल भर्ती परीक्षा रिजल्ट 22 अगस्त को ऑडिटर परीक्षा का रजिल्ट 16 सितंबर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के मेंस परीक्षा का परिणाम 15 सितंबर को और 67वीं बीपीएसी परीक्षा मेंस रिजल्ट 31 अगस्त को जारी करने की जानकारी शामिल है.
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link
बीपीएससी 69वीं परीक्षा व रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को और इसका रिजल्ट 15 नवंबर 2023 को जारी किया जाएगा. वहीं बीपीएससी 69वीं मेन्स परीक्षा 9 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 के बीच होगी. हालांकि आयोग ने इसके रिजल्ट की तारीख अभी जारी नहीं की है.
UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स
बीपीएससी 67वीं मेंस परीक्षा परिणाम
आयोग ने बताया है कि बीपीएससी 67वीं मेंस का रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया जाएगा. परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का इंटरव्यू 11 सितंबर को लिया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 802 पदों को भरा जाना है. वहीं बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में स्कूल टीचर के कुल 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं