BPSC Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने समाज कल्याण विभाग के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन (advt। 03/2021) जारी किया है. BPSC ने इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से CDPO के 55 रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव किया है (भर्ती विज्ञापन में विवरण की जांच की जा सकती है).
CDPO भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी और 1 अप्रैल को समाप्त होगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार CDPO भर्ती परीक्षा के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 अगस्त से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. चयनित उम्मीदवार 53,100 से 1,67,800 के स्तर 9 वेतनमान के लिए पात्र होंगे.
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे. परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी. (भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं