BPSC Important Notice regarding BPSC 68th Interview: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 68वीं को लेकर एक अहम नोटिस जारी की है. यह नोटिस लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए है. बीपीएससी 68वीं मुख्य लिखित परीक्षा में 867 उम्मीदवार सफल रहे हैं. आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर, इंटरव्यू शुरू होने की डेट के एक सप्ताह पूर्व से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे, जिसे उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे. बीपीएससी 68वीं इंटरव्यू लेकर डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 18 दिसंबर से
आयोग ने बीपीएससी 68वीं लिखित परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों के लिए कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने कहा कि परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 18 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है. अगर कोई उम्मीदवार अनुपस्थित रहता है तो उससे उसकी उम्मीदवारी प्रभावित हो सकती है और आयोग कोई भी निर्णय ले सकता है.
इंटरव्यू में पहुंचे एक घंटा पहले
बीपीएससी 68वीं इंटरव्यू में उम्मीदवारों को इंटरव्यू शुरू होने से एक घंटा पहले इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना होगा. इस दौरान उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा. यही नहीं आयोग ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, पेजर, घड़ी आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आने की पूरी मनाही है.अगर कोई उम्मीदवार ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बीपीएससी 68वीं इंटरव्यू शेड्यूल
बीपीएससी 68वीं इंटरव्यू का आयोजन 8 जनवरी से लेकर 14 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. इंटरव्यू बीपीएससी कार्यालय में आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 68वीं भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू दो शिफ्ट में लिया जाएगा. पहली शिफ्ट की आयोजन सुबह 9.30 बजे से और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 324 पदों को भरा जाना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं