बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सहायक अभियंता) की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. इस वैकेंसी के लिए पहले 18 मई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था, जिसे बढ़ाकर 8 जून कर दिया गया है. यानी उम्मीदवार अब 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट इंजीनियर की यह भर्ती बिहार सरकार के शहरी विकास एवं हाउसिंग विभाग के लिए इसी साल अप्रैल में निकाली गई थी.
इस वैकेंसी के लिए जो भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें 18 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करानी होगी और 24 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करके जमा कराना होगा.
फॉर्म जमा कराने के बाद उम्मीदवारों को उसकी हार्ड कॉपी और दूसरे जरूरी दस्तावेज आयोग को भेजने होंगे. फॉर्म और दस्तावेज भेजने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. शाम 5 बजे तक फॉर्म की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट या पोस्ट के जरिए भेजी जा सकती है.
इतने पदों पर निकाली गई भर्ती
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल, मैकेनिकल और इलैक्ट्रिकल इंजीनियर से जुड़ी असिस्टेंट इंजीनियर पद वाली यह भर्ती अप्रैल में निकाली थी. इसमें 192 पद सिविल इंजीनियर्स, 61 पद मैकेनिकल इंजीनियर्स और 2 पद इलैक्ट्रिकल इंजीनियर्स के लिए हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा 6 पेपर की होगी, जिसमें से चार कंपलसरी और दो ऑप्शनल होंगे. चार कंपलसरी पेपर में जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, जनरल स्टडीज और जनरल इंजीनियरिंग साइंस होंगे. डिसीप्लिन और स्पेसिफिक ऑप्शनल पेपर होंगे. सभी पेपर में ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे और प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं