बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने असिस्टेंट सिविल इंजीनियर और बिहार ज्यूडिशियल सर्विस कम्पिटिटिव एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर BPSC ने ये फैसला लिया है. उम्मीदवार अब लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान इन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. दोनों एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को 5 मई तक बढ़ाया गया है. इससे पहले कमीशन ने इन दोनों एग्जाम को पोस्टपोन करने का फैसला सुनाया था.
ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार 12 मई तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकेंगे. एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार 22 मई तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम की तरह ही उम्मीदवार असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम के लिए भी 5 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस 12 मई तक जमा की जा सकेगी और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को 22 मई तक जमा किया जा सकेगा. हालांकि, असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करने के लिए 2 जून तक का समय होगा. एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा सकती है.
इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के अगले दिन एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा कर सकेंगे. इसी तरह वे एप्लीकेशन फीस जमा करने की अगली सुबह 11 बजे के बाद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले रिक्रूटमेंट नोटिस को अच्छी तरह से पढ़ लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं