Bihar TRE Teacher Exam 2023 Live Updates: बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है, लेकिन परीक्षा केंद्र के गेट 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे. आज भाषा विषय की परीक्षा है. यह परीक्षा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए है. इसलिए इस परीक्षा में सबसे अधिक उम्मीदवार करीब 8.10 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे. भाषा विषय की परीक्षा में 75 अंक हिंदी और 25 अंक अंग्रेजी भाषा से पूछे जाएंगे.
पटना जिले के लिए सूचना
वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना जिले के 01 परीक्षा केंद्र के एड्रेस में आंशिक संशोधन के संबंध में एक आवश्यक सूचना जारी की है. यह सूचना 25 और 26 अगस्त को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए .
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम, तीन दिन चलेगी परीक्षा
80 प्रतिशत की उपस्थिति
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू कर दी गई है. बिहार की यह भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को होनी है. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है. कल परीक्षा का पहला दिन था. दोनों पालियों की परीक्षा में करीब 80 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई है. इस परीक्षा में बिहार के बाहरी राज्यों के भी उम्मीदवार बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.
In TRE yesterday, wherever scanning of QR code of admit card failed, roll number was used to retrieve candidates data online. It's normal.
— Atul Prasad (@atulpmail) August 25, 2023
बाहरी राज्यों के 38.5 प्रतिशत अभ्यर्थी
बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती के 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, जिसमें बाहरी राज्यों के 38.5 प्रतिशत और बिहार के 61.4% उम्मीदवार हैं. कुल पदों में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) के लिए 79,943 पद, टीजीटी शिक्षकों (कक्षा 9-10) के लिए 32,916 पद और पीजीटी शिक्षकों (कक्षा 11-12) के लिए 57,602 पद शामिल हैं.
BPSC Teacher Exam: 25 और 26 अगस्त को पटना में सेंटर वालों के लिए आयोग की जरूरी सूचना, बदल गया है...
प्राथमिक शिक्षक पद पर कड़ी टक्कर
बीपीएससी शिक्षक भर्ती में कुल उम्मीदवारों में से प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदकों की संख्या रिक्तियों का 9.36 गुना है, माध्यमिक शिक्षक पद के लिए यह 1.87 गुना है, जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए यह रिक्तियों का 68% है. ऐसे में प्राथमिक शिक्षकों के पद पर प्रतिस्पर्धा के सबसे अधिक होने का अंदाजा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं