BPSC 67th Prelims 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 संशोधित तिथि (BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022 revised date) जारी कर दी है. आयोग 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का री-एग्जामिनेशन 21 सितंबर 2022 को आयोजित करेगा. परीक्षा की संशोधित तिथि को बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है. जो उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट से संशोधित तिथि और शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि बीपीएससी इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 14 सितंबर, 2022 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
Fist Personality Test: आपकी मुट्ठी में छुपी है आपकी पर्सनैलिटी, क्या आपको है पता?
परीक्षा का पैटर्न
बिहार लोक सेवा आयोग की बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. पुन: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि पर सुबह 11 बजे तक परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.
बता दें कि आयोग इससे पहले 20 और 22 सितंबर, 2022 को परीक्षा का आयोजन करने वाला था. परीक्षा की पाली और पैटर्न को लेकर उम्मीदवारों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री के हस्ताक्षेप के बाद इसमें बदलाव किया गया है.
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में भाग लेने की संभावना है. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 807 पदों को भरा जाएगा.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्यों नहीं बन पाता दुर्घटनाओं से मुक्ति का कर्तव्य पथ ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं