विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2021

Bihar Postal Circle GDS 2021: यहां 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

बिहार पोस्टल सर्कल ने 1940 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो उम्मीदवार 10वीं पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है.

Bihar Postal Circle GDS 2021: यहां 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन
Bihar Postal Circle GDS 2021: यहां 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन
नई दिल्ली:

Bihar Postal Circle  GDS Recruitment 2021: बिहार पोस्टल सर्कल ने 1940 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.  जो उम्मीदवार 10वीं पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. बिहार पोस्टल सर्कल GDS ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस भर्त से जुड़ी जानकारी.

पद के बार में

 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 1940 पदों पर आवेदन मांगे हैं.  जिसमें चुने जाने वाले उम्मीदवारों प्रति महीने 10000 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी.

योग्यता

भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास की हो.

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.

आवेदन फीस

जनरल,  OBC, EWS और पुरुष उम्मीदवारों को  100 रुपये फीस देनी होगी.

वहीं SC, ST और महिलाओं को कोई फीस देनी होगी.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी में वेबसाइट appost.in के माध्यम से  14 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन

चयन केवल 10 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा जो कि 4 दशमलव की सटीकता के प्रतिशत के लिए चयन को अंतिम रूप देने के लिए मानदंड होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com