विज्ञापन

नीतीश कुमार के 12 लाख नौकरी की घोषणा के तहत अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को मिली सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri in Bihar: बिहार में बीते कुछ सालों से सरकारी नौकरियों की बारिश हो रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,341 जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) सहित 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है.

नीतीश कुमार के 12 लाख नौकरी की घोषणा के तहत अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को मिली सरकारी नौकरी
नीतीश कुमार के 12 लाख नौकरी की घोषणा के तहत अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को मिली सरकारी नौकरी
नई दिल्ली:

Nitish Kumar Give Appointment Letters to 6,837 Candidates: बिहार में बीते कुछ सालों से सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) की बारिश हो रही है. राज्य में शिक्षकों, प्रिंसिपल, इंजीनियर की लगातार भर्ती हो रही है. सरकार का दावा है कि 12 लाख नौकरी की घोषणा के तहत अब तक 9 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. वहीं मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 6,341 जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) सहित 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री ने एक समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत नवनियुक्त 6,341 जूनियर इंजीनियर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 496 इंस्ट्रक्टरों (Instructors) सहित कुल 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Ministers Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) भी उपस्थित रहे. 

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 से 21 फरवरी तक चलेगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

सरकार ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के 12 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा के तहत अब तक नौ लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि आज पथ निर्माण विभाग में भी 530 जूनियर इंजीनियर को नियुक्ति पत्र दिया गया. यह शुरुआत है, बिहार के बच्चों को रोजगार भी मिलेगा, स्वरोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि यह एनडीए सरकार की गारंटी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार और स्वरोजगार के लिए विकसित बिहार के सपने को साकार कर रहे हैं.

SSC JE 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित, 1701 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, आयोग ने 7 उम्मीदवारों के रिजल्ट रोके, कैटेगरी वाइज रिजल्ट Updates

उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दो बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि वे तो नीतीश कुमार के समय के कार्यों को भी अपना बता रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल को लेकर आएं और बताएं कितने लोगों को नौकरी दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: