BPSC TRE Phase 3 Registration: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार में सरकारी शिक्षकों की भर्ती का यह तीसरा चरण है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक करने के साथ आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी टीआरई फेज-3 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. बीपीएबीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी टीआई 2024 फेज-3 भर्ती का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि यह भर्ती पहली से 12वीं कक्षा के शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए हैं.
BPSC TRE Phase 3: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 10 फरवरी 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 फरवरी 2024 तक
विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीखः 25 फरवरी 2024 तक
BPSC TRE Phase 3: जरूरी योग्यता
- बीए या बीएससी और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या
- कम से कम 50% अंकों के साथ बीए या बीएससी और शिक्षा में स्नातक या
- कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में स्नातक (बीएड) या
- कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और चार वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) या
- कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और चार वर्षीय बीए/बीएससी-एड या बीएएड/बीएससीएड या
- कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बीएड (विशेष शिक्षा) या
- कम से कम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और 3 वर्षीय एकीकृत बीएड-एमएड या
- कम से कम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बीसीए की डिग्री और कम से कम 55% अंकों के साथ प्राथमिक शिक्षा/बीएड/बीएड (विशेष शिक्षा)/एमसीए में दो साल का डिप्लोमा और 3 साल का एकीकृत बीएड-एमएड या
- बीटेक और बीएड या बीएससी (जैव-प्रौद्योगिकी) और बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) और बीएड.
BPSC TRE Phase 3: उम्र सीमा
सभी रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल है. हालांकि सेकेंडरी यानी कक्षा 9वीं, 10वीं , सीनियर सेकेंडरी यावी कक्षा 11वीं, 12वीं और एससी, एसटी वेलफेयर स्कूल यानी कक्षा 6 से 12वीं के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. वही अनारक्षित पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल, ओबीसी, बीसी और यूआर महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.
BPSC TRE Phase 3: पंजीकरण शुल्क
बीपीएससी टीआरई चरण 3 परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग से संबंधित लोगों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे. सभी श्रेणियों के लिए बायोमेट्रिक शुल्क 200 रुपये है.
BPSC TRE Phase 3: मार्च में होगी परीक्षा
सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा और एसटीईटी यानी स्टेट शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के लिए परीक्षा 7 से 17 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के नतीजे मार्च अंत तक जारी कर दिए जएँगे. इसके बाद चौथे चरण प्रक्रिया की शुरुआत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं