विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2024

बंगाल SSC ने शिक्षकों की भर्ती के लिए 14000 से अधिक नामों की मेरिट लिस्‍ट जारी

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (West Bengal School Service Commission) ने उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 14,000 से अधिक नामों की मेरिट लिस्‍ट प्रकाशित की.

बंगाल SSC ने शिक्षकों की भर्ती के लिए 14000 से अधिक नामों की मेरिट लिस्‍ट जारी
Education Result
कोलकाता :

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (West Bengal School Service Commission) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के आदेश के बाद बुधवार को उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 14,000 से अधिक नामों की मेरिट लिस्‍ट प्रकाशित की. एसएससी अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि अगले महीने दुर्गा पूजा से पहले इन उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ‘काउंसलिंग' प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

ये उम्मीदवार उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए 2016 में एसएससी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) में शामिल हुए थे. साक्षात्कार सूची 24 अगस्त 2019 को और मेरिट सूची उसी वर्ष 4 अक्टूबर को प्रकाशित की गई थी. 

बाद में उच्च न्यायालय ने अनियमितताओं को लेकर पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और एसएससी को नियमों का पालन करते हुए नए सिरे से प्रक्रिया का संचालन करने का निर्देश दिया था. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: