अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और इसके लिए जोर शोर से तैयारी करने में में जुटे हैं तो आपका सपना साकार हो सकता है. देश के तमाम बैंकों में मैनेजर से लेकर सिक्योरिटी ऑफिसर और अप्रेंटिस तक की वैकेंसी निकली है. खास बात यह है कि आवेदन के लिए आपको चक्कर नहीं काटना होगा और बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन किया जा सकता है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) और फायर स्टेशन की वैकेंसी निकाली है. 48 पदों के लिए 24 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी एसबीआई की वेबसाइट से ली जा सकती है.
इसी तरह विजया बैंक ने भी प्रोबेशनरी असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) की वैकेंसी निकाली है. खास बात यह है काफी दिनों बाद इस बैंक में बंपर वैकेंसी निकली है. यहां 330 पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है. आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही होगा. आंध्रा बैंक ने भी सिक्योरिटी ऑफिसर के 20 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. आपको बता दें कि बैंक की जॉब अमूमन सुरक्षित मानी जाती है. सैलरी तो अच्छी-खासी मिलती ही है.
अन्य खबरें
Hindi Diwas 2018: हिन्दी आती है तो कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए ऐसी ही 5 JOBS
RRB Group D Exam: रेलवे ने यूपी और बिहार के उम्मीदवारों को दी ये खास सुविधा
VIDEO: मध्य प्रदेश में सरकार के रोजगार देने के दावों की हकीकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं