BANK OF MAHARASHTRA RECRUITMENT 2022: सरकारी नौकरी, मोटी सैलरी भला कौन नहीं चाहता. अगर आप भी कुछ ऐसी ही नौकरी ढूंढ रहे हैं तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल- II और III) के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
पदों की संख्या (Number of posts)
जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल- II)- 400 पद
जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल- III)- 100 पद
योग्यता (Eligibility Criteria)
सभी सेमेस्टर/वर्षों में न्यूनतम 60% अंकों (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए/सीएमए/सीएफए हो. इसके साथ ही जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II पद के लिए किसी भी कमर्शियल बैंक में अधिकारी के तौर पर तीन साल कार्य करने का अनुभव हो. जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III पद के लिए यह अनुभव पांच साल का होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age limit)
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II के लिए न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. वहीं जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III पद के लिए आवेदन कर रहे युवाओम की उम्र न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सामी में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी (Salary)
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II - रु. 48170 - (1740/1) - 49910 - (1990/10) - 69810
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III - रु. 63840 - (1990/5) - 73790 - (2220/2) - 78230
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application fee)
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपये आवेदन शुल्क हैं. वहीं एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 118 रुपये देने होंगे. महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन की प्रक्रिया (Application procedure)
ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofmaharashtra.in पर जाएं. फिर होमपेज पर करियर्स सेक्शन से रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर जाएं. इसके बाद करंट ओपनिग्स ओपन कर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर रिक्रटूमेंट ऑफ जनरलिस्ट ऑफिसर्स.... के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
महत्वपूर्ण तिथि (Important date)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 फरवरी 2022 तक
ऑनलाइन परीक्षा की तिथिः 12 मार्च 2022
अधिक जानकारी यहां से लें (More information here)
फोनः 020-25614321/477
ई-मेलः bomrpcell@mahabank.co.in
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं