विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2018

ASRB Recruitment 2018: 165 पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.asrb.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ASRB Recruitment 2018: 165 पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: The Agricultural Scientists Recruitment Board (ASRB) ने अपने यहां खाली पदों पर  भर्तियां निकाली हैं. 165 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मार्च है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है....

यह भी पढ़ें: 1126 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, ऐसे करें आवेदन

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.asrb.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 6 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री किया होना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2018: 382 पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. 

इन पदों के लिए निकली है भर्तियां- जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं उनमें ARS – 2017 (Preliminary) and NET (I) – 2018 के पद शामिल हैं. 

इस आधार पर होगा चयन- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्री-मेन्स परीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

VIDEO: युवाओं को कौन देगा नौकरी? 


इतना देना होगा आवेदन शुल्क-  ARS 2017 के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के  उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. वहीं NET (I) के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को 1000 रुपये जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com