विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

AIIMS Recruitment 2017: 194 पदों पर निकली नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

यह सभी नियुक्तियां 27 विभागों के लिए की जानी है, योग्य उम्मीदवारों का ही होगा चुनाव

AIIMS Recruitment 2017: 194 पदों पर निकली नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
योग्यता के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चुनाव
लंबे समय से खाली पड़े थे ये सभी पद
मेरिट लिस्ट ही तय होगा उम्मीदवारों का नाम
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS,Delhi) ने जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 194 पदों पर नियुक्ति निकाली है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से करना होगा आवेदन. यह सभी नियुक्तियां एम्स दिल्ली के 27 विभागों के लिए की जानी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 दिसंबर है. योग्यता, अनुभव और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं- 

यह भी पढ़ें: एम्‍स जोधपुर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगी भर्ती

जूनियर रेजिडेंट, पद : 194 (अनारक्षित-100)
विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
ब्लड बैंक, पद : 04 (अनारक्षित-03)
ब्लड बैंक (सीएनसी), पद : 03 (अनारक्षित-02)
ब्लड बैंक (ट्रामा सेंटर), पद : 02 (अनारक्षित-01)
बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 06 (अनारक्षित-03)
कार्डिकरेडियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
कार्डियोलॉजी, पद : 01
कम्यूनिटी मेडिसिन, पद : 04 (अनारक्षित-02)
सीटीवीएस, पद : 01 (अनारक्षित)
डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरीयोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
ईएचएस, पद : 03 
इमरजेंसी मेडिसिन, पद : 76 (अनारक्षित-38)
इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रामा सेंटर), पद : 10 (अनारक्षित-07)
जेरिएट्रिक मेडिसिन, पद : 02
लैब मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित-01)
लैब मेडिसिन (ट्रामा सेंटर), पद : 02 (अनारक्षित-01
नेफ्रोलॉजी, पद : 03 अनारक्षित-01)
न्यूरोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
न्यूरोसर्जरी (ट्रामा सेंटर), पद : 05 (अनारक्षित-02)
न्यूरोरेडियोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)
ओर्थोपेडिक्स (ट्रामा सेंटर), पद : 04 (अनारक्षित)
पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी), पद : 05 (अनारक्षित-04)
साइकाइट्री, पद : 06 (अनारक्षित-02)
रेडियोलॉजी (ट्रामा सेंटर), पद : 03 (अनारक्षित-01)
रेडियोथेरेपी, पद : 06 (अनारक्षित-04)
रूमेटोलॉजी, पद : 02
सर्जरी (ट्रामा सेंटर), पद : 31 (अनारक्षित-16)
डेंटल सर्जरी+सीडीईआर, पद : 08 (अनारक्षित-05)

यह भी पढ़ें: एम्‍स ऋषिकेश में नर्सिंग स्‍टाफ और नर्स के पदों पर निकली नौकरी

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या बीडीएस (इंटर्नशिप के साथ) की डिग्री हो. 
-वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 01 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2017 के बीच एमबीबीएस/ बीडीएस या समकक्ष कोर्स (इंटर्नशिप के साथ) पूरा कर चुके हैं, वे ही इन पदों के लिए पात्र होंगे. 
-चयनित अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. 

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये के साथ अन्य भत्ता भी मिलेगा.
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसिलिंग में दस्तावेजों (एक सेट) की फोटोकॉपी और ओरिजनल को लेकर जाएं. 
  
आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स की वेबसाइट लॉगइन करें. 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 09 दिसंबर 2017

VIDEO: जब पकड़ा गया फर्जीवाड़ा करने वाला डॉक्टर

  
अधिक जानकारी यहां 
 फोन : 011-26588500, 26588700, 26589900
 ई-मेल : exams.ac@gmail.com
 वेबसाइट : www.aiimsexams.org, www.aiims.ac.in, www.aiims.edu.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com