AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022: एम्स गोरखुपर में फैकल्टी के 23 पदों पर मौका, इस तारीख से पहले भेजे आवेदन  

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर ने फैकल्टी के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है.

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022: एम्स गोरखुपर में फैकल्टी के 23 पदों पर मौका, इस तारीख से पहले भेजे आवेदन  

डाक से भेंज आवेदन

नई दिल्ली:

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर ने फैकल्टी के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2022 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है, इसलिए उम्मीदवार पद और योग्यता की जानकारी के लिए एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं और अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म को भरकर तय पते पर भेज दें. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर (यूपी) में नर्सिंग कॉलेज में सीधी भर्ती के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. 

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

प्रोफेसर सह प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज -1 पद

नर्सिंग में एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) -2 पद

नर्सिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर- 3 पद

ट्यूटर/क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर- 17 पद

योग्यता (Qualification)

इन पदों के लिए बीएससी नर्सिंग से लेकर पीजी नर्सिंग तक की डिग्री मांगी गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है, इसलिए योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें.

उम्र सीमा (Age Limit)

प्रोफेसर सह प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज - 55 वर्ष तक

नर्सिंग में एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर)- 50 वर्ष तक

नर्सिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर- 50 वर्ष तक

ट्यूटर/क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर- 35 वर्ष तक

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.  

कैसे करना है आवेदन (How to Apply)

आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में करना है, इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें. अंतिम तिथि से पहले-पहले भेजे आवेदन. आवेदन 21 मार्च 2022 शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथिः 21 मार्च 2022 को शाम 5:00 बजे तक