69000 शिक्षक भर्ती (Shikshak Bharti) Result : उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती (Shikshak Bharti) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में 146069 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. रिजल्ट को आज से अभ्यर्थी atrexam.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं. परीक्षा का इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को एक हफ्ते में निपटाने में निर्देश दिए थे. लेकिन छात्रों के एक गुट ने कट ऑफ को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी है. हालांकि इससे पहले ही यूपी सरकार ने पहले एक कैविएट दाखिल कर कहा है कि अदालत बिना उसका पक्ष सुने कोई आदेश जारी न करे. फिलहाल रिजल्ट जारी होने के बाद अब पूरा ध्यान उन तीन सवालों के नंबरों पर जिस पर भी आपत्ति जताई गई थी, कोर्ट ने इन सवालों के नंबर सबको बराबर-बराबर देने का आदेश दिया है.
जो संशोधित उत्तर कुंजी (Answer Sheet) जारी की गई है उसमें तीन सवालो को विशेष चिन्ह बना दिए गए हैं. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इन सवालों के नंबर दिए जाएंगे या इन तीन सवालों को जोड़ा ही नहीं जाएगा. मतलब कुल पेपर 150 का होगा या 147 का, इस पर फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि उम्मीद इस बात की ज्यादा है कि कुल पेपर 150 का ही रखा जाएगा और इन तीन सवालों के नंबर सबको दे दिए जाएंगे.
कितना पड़ेगा मेरिट पर असर
यह अहम सवाल है कि अगर इन तीन नंबरों को जोड़ा जाएगा तो फाइनल मेरिट पर कितना असर पड़ेगा. लेकिन अगर देखा जाए जो अभ्यर्थी 3, 2 या 1 नंबर से पीछे रह गए हैं उनको फायदा हो जाएगा. अगर 4 लाख में से ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 10 हजार भी हुई तो फाइनल मेरिट में इसका असर पड़ सकता है और हो सकता है मेरिट ऊपर भी चली जाए. इसमें शिक्षामित्रों का भी बहुत फायदा हो जाएगा क्योंकि उनको अधिकतम 25 नंबरों का भारांक दिया जा रहा है.
कैसे बनेगी मेरिट
इस रिक्रूटमेंट भर्ती के लिए कटऑफ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय की गई है.हाईस्कूल और 12वीं के 10-10 फीसदी, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के मिलेंगे. इसके बाद शिक्षामित्र रहे हैं उसका भी भारांक मेरिट में जुड़ेगा. शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंकों का भारांक मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं