विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

ओड़िशा आदर्श में निकली टीचर के 1544 पदों पर नौकरियां

ओडिशा के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में ओएवीएस की सीबीएसई द्वारा अफिलिएटेड स्कूलों की श्रृंखला है. भर्ती के लिए वहीं उम्‍मीदवार योग्य माने जाएंगे, जिन्‍होंने 10वीं कक्षा तक उड़िया भाषा का अध्‍ययन किया होगा.

ओड़िशा आदर्श में निकली टीचर के 1544 पदों पर नौकरियां
Education Result
ओड़िशा आदर्श विद्यालय संगठन (OAVS) ने राज्य में प्रिंसिपल और टीचर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. OAVS द्वारा कुल 1544 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना शुरू कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2018 है. ओडिशा के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में ओएवीएस की सीबीएसई द्वारा अफिलिएटेड स्कूलों की श्रृंखला है. भर्ती के लिए वहीं उम्‍मीदवार योग्य माने जाएंगे, जिन्‍होंने 10वीं कक्षा तक उड़िया भाषा का अध्‍ययन किया होगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट oavs.in. पर जा सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ओडिशा विश्वविद्यालय से आर्टस या साइंस में मास्‍टर या बैचेलर की डिग्री प्राप्‍त कर चुके उम्‍मीदवार इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का ओडिशा माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओएसएसटीईटी) / सीटीईटी पास होना अनिवार्य है. बीएड उम्मीदवार रोजगार ब्यूरो, राज्य रोजगार एक्सचेंज या जिला रोजगार एक्सचेंज में अपना नाम रजिस्‍टर कर सकते हैं.
 
रेलवे ने निकालीं 89409 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें एप्लाई, ये है आखिरी तारीख

यह है आयु सीमा
प्रिंसिपल के पद को छोड़कर सभी पदों के लिए, आवेदक 21-32 वर्ष आयु वर्ग में होना चाहिए. प्रिंसिपल पोस्ट के लिए आयु सीमा 32-45 निर्धारित की गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला, ईएससीबी, पूर्व सैनिकों के मामले में आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और पीएच उम्मीदवारों की स्थिति में 10 साल की छूट दी जाएगी.

OAVS उम्‍मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्‍ट, इंटरव्‍यू और परफॉर्मेंस के आधार पर करेगा. यह परीक्षा अंगुल, बालासोरे, बारगढ़, बरिपदा, बेहरपुर, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, झारसुगुडा, राउरकेला और संबलपुर में आयोजित की जाएगी.
 
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 265 पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 12वीं

एप्‍लीकेशन फीस
प्रिंसिपल की पोस्‍ट के लिए उम्‍मीदवार को 1500 रुपए फीस देनी होगी, वहीं टीचर के पद के लिए 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. उम्‍मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
 
करियर की अन्‍य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: