जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. यातायात पर बर्फबारी की वजह से बुरा असर पड़ा है. इसी बीच जब एक गर्भवती महिला को तकलीफ हुई, तो इसकी सूचना भारतीय सेना ( Indian Army) को मिली. इसके बाद जवानों ने जो कुछ किया, उससे हर किसी को उन पर गर्व महसूस होगा. जवानों ने बर्फीले रास्तों के बीच महिला को लिटा कर अस्पताल पहुंचाया और मानवता की मिसाल पेश की .
इस पूरे काम को भारतीय सेना के चिनार कोर के जवानों ने अंजाम दिया है. इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट भी किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि चारों ओर बर्फ ही बर्फ है. वहीं कुछ जवान एक महिला को स्ट्रेचर पर लादकर लेकर जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चिनार कोर के जवानों से गर्भवती महिला की तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए शोपियां के रामनगरी से मदद मांगी गई थी. इसके बाद जवान उसे शोपियां के जिला अस्पताल में गए. वहां पर उसने एक शिशु को जन्म दिया.
कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानें बाधित हुईं. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.