मुंबई के वसई पश्चिम के दीवान मान परिसर में क्लोरीन गैस के रिसाव से दस से बारह लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित लोगों को सांस लेने में दिक्कत, जी मिचलाना और आंखों में जलन की शिकायत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के जवान ऑक्सीजन मास्क लगाकर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए.