'वन नेशन- वन इलेक्शन' पर सहमत होना या न होना आपका विवेक, लेकिन चर्चा होनी चाहिए : उपराष्‍ट्रपति धनखड़

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय होने और भारत की उपलब्धियों पर गर्व कीजिये और हर हाल में राष्ट्र को सर्वोपरि रखिए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारतीय होने पर गर्व कीजिए और हर हाल में राष्ट्र को सर्वोपरि रखिए. (फाइल)
कोटा:

देश में 'वन नेशन, वन इलेक्‍शन' का मुद्दा छाया हुआ है. इसे लेकर अब उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि इस मुद्दे पर सहमत होना या न होना आपका विवेक है, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए. धनखड़ ने राजस्‍थान के कोटा में शहर के विभिन्न संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान यह बात कही. इसके साथ ही उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हर विद्यार्थी को इतिहास पढ़ना चाहिए और आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में जानना चाहिए. 

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद में व्यवधानों को अनुचित बताते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत संवाद और विचार-विमर्श का मंच होनी चाहिए ना कि शोर-शराबे और हंगामे की. उन्होंने कहा, "एक मुद्दा आया वन नेशन- वन इलेक्शन का. कह रहे हैं, हम चर्चा ही नहीं करेंगे! अरे चर्चा करना आपका काम है, उससे सहमत होना या ना होना आपका विवेक है."  धनखड़ ने आगे कहा, "लोकतंत्र में चर्चा नहीं होगी तो वह लोकतंत्र कहां है? लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए आवश्यक है कि चर्चा और विमर्श हो."

भारतीय इतिहास पढ़ाने से संबंधित एक छात्र के प्रश्न के जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हर छात्र-छात्रा को इतिहास पढ़ना चाहिए, भले ही उनके अध्ययन के विषय कुछ भी हों. इससे हमें स्वतंत्रता बलिदानियों के बारे में जानने को मिलता है. उन्‍होंने कहा कि अमृत काल में हमें अनेक गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को जानने का अवसर मिला है. 

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय होने और भारत की उपलब्धियों पर गर्व कीजिये और हर हाल में राष्ट्र को सर्वोपरि रखिए. 

धनखड़ ने छात्रों से कहा कि वे कभी टेंशन ना लें और असफलता के भय से भयभीत न हों. असफलता का भय सबसे बुरी बीमारी है. दुनिया का कोई भी बड़ा काम एक प्रयास में नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें :

* उपराष्ट्रपति धनखड़ की टिप्पणी के बाद महिला आरक्षण विधेयक को लेकर चर्चाएं गर्म, क्‍या विशेष सत्र में होगा पेश...?
* युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि' का जलावतरण, उपराष्‍ट्रपति ने बताया समुद्री सुरक्षा के लिए मील का पत्‍थर
* दुखद है कि जब भारत कोविड से लड़ रहा था, कुछ लोगों ने देश की क्षमता पर सवाल उठाए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश