बंगाल के 12वीं के पेपर में 'नेताजी' से जुड़े सवाल में गलत जानकारी, शिक्षा बोर्ड ने कहा- प्रूफ रीडिंग में हुई चूक

दरअसल, एक प्रश्न में परीक्षार्थियों से चार बातों को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक निबंध लिखने के लिए कहा गया था जिनमें से एक उनके आईसीएस परीक्षा पास करने को लेकर था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक प्रश्न में स्‍टूडेंट्स से नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर निबंध लिखने के लिए कहा गया था
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद ने 12वीं कक्षा के लिए प्रथम-भाषा बंगाली के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी होने पर हंगामा शुरू होने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि प्रूफ-रींडिंग के दौरान परीक्षा पत्र में गलती हुई और मूल प्रश्न पत्र में गलत सूचना नहीं थी. दरअसल, एक प्रश्न में परीक्षार्थियों से चार बातों को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक निबंध लिखने के लिए कहा गया था जिनमें से एक उनके आईसीएस परीक्षा पास करने को लेकर था. बहरहाल, प्रश्न पत्र में ‘आईसीएस' के बजाय ‘आईएएस' लिखा हुआ था. गौरतलब है कि आजादी से पहले सिविल सेवकों के लिए होने वाली परीक्षा को आईसीएस के रूप में जाना जाता था.

पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘परीक्षा पत्र बनाने वाले ने आईसीएस ही लिखा था जिसे प्रूफ रीडर्स ने अनजाने में आईएएस कर दिया. यह जानबूझकर नहीं किया गया. उन्हें यह मालूम नहीं था कि ब्रिटिश शासित भारत में आईएएस को आईसीएस कहा जाता था.'' शिक्षाविद पवित्र सरकार ने इस गलती को ‘‘प्राधिकारियों की तरफ से गंभीर चूक'' बताया.

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim