दुनिया के सबसे बड़े SpaceX के रॉकेट में परीक्षण उड़ान के दौरान विस्फोट

ऐसा माना जा रहा था कि स्‍टारशिप रॉकेट के जरिए ही एक दिन इंसान, मंगल ग्रह तक का सफर तय करेगा. हालांकि एलन मस्‍क ने पहले ही आशंका जताई थी कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप में विस्फोट होने की 50 फीसदी संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्पेसएक्स के स्टारशिप में परीक्षण उड़ान के दौरान विस्फोट हो गया
नई दिल्ली:

स्पेसएक्स की स्टारशिप, अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट पहली परीक्षण उड़ान के दौरान गुरुवार को फट गया. स्टारशिप कैप्सूल को उड़ान के तीन मिनट के पहले चरण के रॉकेट बूस्टर से अलग होने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अलगाव नहीं हो पाया और रॉकेट में विस्फोट हो गया.

गौरतलब है कि ऐसा माना जा रहा था कि स्‍टारशिप रॉकेट के जरिए ही एक दिन इंसान, मंगल ग्रह तक का सफर तय करेगा. हालांकि एलन मस्‍क ने पहले ही आशंका जताई थी कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप में विस्फोट होने की 50 फीसदी संभावना है. 

जानकारी के अनुसार, स्टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट था. इसके मुख्‍य रूप से दो भाग थे. पहला- पैसेंजर कैरी सेक्‍शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा- सुपर हैवी रॉकेट बूस्‍टर था. स्‍टारशिप और बूस्‍टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) थी. जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम था. जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम था. यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक था.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Seelampur Murder Case: Lady Don Zikra ने पूछताछ में बताई कुणाल की हत्या की वजह | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article