"लीडरशिप रोल निभाने के लिए विश्व कर रहा भारत की प्रशंसा": जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में निजी खिलाड़ियों के प्रवेश की भी वकालत की. उन्‍होंने कहा, "पीएम मोदी के आने के बाद, निजी खिलाड़ी अस्तित्व में आए और उद्योग में भाग लेने की अनुमति दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत में प्रतिभा, क्षमता की कोई कमी नहीं रही- केंद्रीय मंत्री(फाइल फोटो)
उधमपुर, जम्मू-कश्मीर:

भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके साथ ही वैश्विक मंच पर भी हिंदुस्‍तान का कद काफी बढ़ा है. वैश्विक स्‍तर पर भारत इस समय कई क्षेत्रों में लीडरशिप रोल में नजर आ रहा है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि दुनिया "नेतृत्व की भूमिका निभाने" और किसी के नक्शेकदम पर नहीं चलने के लिए भारत की प्रशंसा कर रही है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बात कही है, उस पर चले...

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत के बढ़ते कद का जिक्र करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा, "आज दुनिया नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए भारत की प्रशंसा कर रही है. वह समय समाप्त हो गया है, जब भारत से अन्य देशों का अनुसरण करने की उम्मीद की जाती थी." भारत को विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा, "देश के लोग समझ गए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बात कही है, उस पर चले हैं और भारत को विकास के पथ पर ले गए हैं. आज का अमृत काल कार्यक्रम अगले 25 साल के लिए दिशा तय करेगा."

भारत में प्रतिभा, क्षमता की कोई कमी नहीं रही

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर मंत्री ने कहा, "हमारे देश में प्रतिभा, क्षमता की कोई कमी नहीं थी. हमारे नागरिकों, हमारे वैज्ञानिकों के पास प्रतिभा और सपना था. हमने अपना अंतरिक्ष कार्यक्रम तब शुरू किया, जब हमारे पास बेहद कम संसाधन थे." विक्रम साराभाई अपनी साइकिल पर सामान ले जाते थे, क्योंकि उनके पास कोई कार नहीं थी."

Advertisement

अंतरिक्ष कार्यक्रम में निजी खिलाड़ियों का प्रवेश

जितेंद्र सिंह ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में निजी खिलाड़ियों के प्रवेश की भी वकालत की. उन्‍होंने कहा, "पीएम मोदी के आने के बाद, निजी खिलाड़ी अस्तित्व में आए और उद्योग में भाग लेने की अनुमति दी गई. आदित्य -एल1 के लॉन्च के दौरान हमने देखा. हालांकि, इसरो ने कई मिशनों को अंजाम दिया देश भर के संगठनों ने मिशन को सफल बनाने में मदद की, चाहे वह विनिर्माण क्षेत्र में हो या प्रौद्योगिकी में."

Advertisement

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू

बता दें कि इससे एक दिन पहले जितेंद्र सिंह ने यहां टिकरी-1बी पंचायत में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया, जो पूरे देश में अमृत कलश यात्राओं का हिस्सा है. अमृत ​​कलश यात्राओं में हर घर से मिट्टी और चावल का संग्रह शामिल है, जो मातृभूमि की समृद्धि में लोगों की भागीदारी का प्रतीक है. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान, जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के हालिया अंतरिक्ष चमत्कार केवल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में ही संभव हुए हैं, जिन्होंने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के माध्यम से भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए नए रास्ते खोले हैं और अब 'आकाश कोई सीमा नहीं है' कहावत बन गई है.

Advertisement

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत की अंतरिक्ष यात्रा में लंबी छलांग देखी गई है, जिससे भारत, नासा और रोस्कोसमोस सहित अन्य संस्‍थाओं के बराबर खड़ा हो गया है, जो अब अंतरिक्ष अभियानों के लिए इसरो के साथ सहयोग कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Israel Gaza Ceasefire: जंग की भेंट चढ़ीं 47 हजार से ज्यादा जिंदगियां, जानें किसे कितना हुआ नुकसान