मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट 2023 (Union Budget 2023-24) पेश किया जा चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए खास घोषणाएं की हैं. इस बार रेलवे को करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने रेल बजट को लेकर NDTV से खास बातचीत की. रेल मंत्री ने कहा कि इस बजट से भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को बड़े अंतर से मात दे देगा.
NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में रखे गए सभी लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा, 'जहां तक बेरोज़गारी का सवाल है. भविष्य निधि के आंकड़े बताते हैं कि हर महीने लगभग 15 लाख नए रोज़गार सृजित होते हैं. कोविड के बाद तेजी से हुई प्रगति ने हमें अधिक रोजगार पैदा करने में मदद की है. आप किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाएं, दुनिया आज भारत के डिजिटल आंकड़ों को समझती है. ये डिजिटल आंकड़े उस पैमाने पर हैं जो कई विकसित देशों के पास नहीं हैं.'
अश्विनी वैष्णव ने NDTV से बातचीत में कहा, 'पिछले 8 सालों में पीएम मोदी ने अपने कई फैसलों से रेलवे में बड़ा बदलाव किया है. आज से 10 साल पहले देश में रोज 4 किलोमीटर ही नए ट्रैक बनते थे. अब वो संख्या बढ़कर 12 किलोमीटर प्रति दिन पर आ गई है. रेलवे के वर्क कल्चर में बड़ा बदलाव आया है. अब जो बजट दिया गया है, उससे रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे के रोलस्टॉक, रेलवे स्टेशन, यात्रियों की सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'इस बजट से रेलवे और रेल से जुड़ी सुविधाओं में एक बड़ा बदलाव आएगा. रेलवे 1275 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम कर रही है. इसमें नई दिल्ली जैसे बड़े रेलवे स्टेशन भी हैं. मध्यम और छोटे स्टेशन भी इसमें शामिल हैं. देश में रेल यात्रियों का अनुभव पूरा बदल जाए, हम उस दिशा में काम कर रहे हैं.'
यह पूछे जाने पर कि क्या असमानता, भूख, बेरोजगारी से निपटने के लिए पर्याप्त काम किया गया है, उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में हैरान हूं अगर विपक्ष ऐसा कह रहा है. कोविड के दौरान, जब पूरी दुनिया अनिश्चितता से जूझ रही थी, वह पीएम मोदी ही थे जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि 800 करोड़ लोगों को समय पर अनाज और टीकाकरण मिले. पीएम मोदी ने जन धन खाते की शुरुआत की. उन्होंने जरूरतमंदों को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर मुहैया कराया. वह हर घर में नल कनेक्शन दे रहे हैं. क्या यह समावेशी विकास नहीं है?"
रेलमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'आयुष्मान भारत की शक्ति की कल्पना करें, जो परिवार में बीमारी होने पर लोगों को फिर से गरीबी में जाने से रोकता है. जब यूपीए सत्ता में थी, तब भारत पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था. पिछले 8 वर्षों में पीएम मोदी ने उस नाजुक अर्थव्यवस्था को एक उज्ज्वल स्थान पर ला दिया है.'
ये भी पढ़ें:-
Budget 2023: इस साल के खेल बजट को मिला बड़ा बूस्ट, केन्द्र सरकार ने खेल मंत्रालय के लिए किए ये ऐलान
Budget 2023: अपर भद्रा परियोजना के लिए वित्तमंत्री ने 5,300 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान