सभी जज क्यों अपनी संपत्ति करेंगे सार्वजनिक, जस्टिस यशवंत वर्मा मामले से क्या है इसका लिंक

सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट के मुताबिक CJI समेत 30 सुप्रीम कोर्ट जज अपना ब्योरा दे चुके हैं.अब इसको अपलोड करने का क्या तरीका हो ये विचार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जज अपनी संपत्ति का देंगे ब्योरा
नई दिल्ली:

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी जजों की सर्वसम्मति से एक बड़ा फैसला लिया है. सभी जजों ने CJI के सामने अपनी संपत्ति सार्वजनिक करने पर सहमति जताई है. जजों की संपत्ति की घोषणा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी. हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि इसे सार्वजनिक करने का तरीका क्या होगा और ये कैसे तय किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट सूत्रों के मुताबिक ये फैसला फुल कोर्ट मीटिंग में 1 अप्रैल को लिया गया . सभी जजों ने CJI संजीव खन्ना के समक्ष तय किया कि संपत्ति का ब्योरा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. 

सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट के मुताबिक CJI समेत 30 सुप्रीम कोर्ट जज अपना ब्योरा दे चुके हैं.अब इसको अपलोड करने का क्या तरीका हो ये विचार हो रहा है. खास बात ये है कि इस तरह का फैसला सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट फुल कोर्ट ने अगस्त 2009 में लिया था. उस समय CJI के जी बालाकृष्णन और बाकी जजों ने ये फैसला लिया था. इस दौरान ये तय किया गया था कि सभी जज अपनी,अपने जीवन साथी और निर्भर सदस्यों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा करेंगे.

ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.हालांकि इस दौरान ये तय किया गया कि जज संपत्ति को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे.सूत्रों के मुताबिक इससे पहले सात मई 1997 में सुप्रीम कोर्ट ने एक प्रस्ताव पास किया था. इसमें तय किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्ति के बाद उचित समय में अपने,जीवन साथी और निर्भर सदस्यों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा करेंगे. ये खुलासा चीफ जस्टिस के सामने किया जाएगा.चीफ जस्टिस खुद भी ऐसा खुलासा करेंगे. कहा जा रहा है कि किस जज ने क्या घोषणा की है ये पूरी तरह से गोपनीय रहेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka: Chitradurga में ट्रैक्टर से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article