लोकसभा में LJP के नेता चिराग पासवान के भाषण की क्यों है इतनी चर्चा?

चिराग पासवान ने विपक्ष से कहा- अगर आप सत्ता पक्ष से अच्छे आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वही उम्मीद हम आपसे रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान.
नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में अपनी पार्टी की ओर से नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने युवा सांसदों को प्रोत्साहित करने के लिए ओम बिरला की तारीफ की. उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दे लोकसभा में रखने की बात कही वहीं, सदन में हंगामा करने के लिए विपक्ष के सांसदों को आईना भी दिखाया.        

चिराग पासवान ने ओम बिरला से कहा कि, ''आपको पुन: इस चेयर पर देखकर हम लोगों को बहुत खुशी है. 18वीं लोकसभा में आपको पुन: यह जिम्मेदारी मिली है. हम सबका 17वीं लोकसभा का अपना अनुभव है, उस समय आपने महिलाओं, युवाओं, ऐसे सांसद जो पहली बार चुनकर आए, उनको प्रोत्साहित किया. आपने उनको मौका देने का काम किया.'' 

उन्होंने कहा कि, ''मेरी पार्टी में भी महिलाओं और युवाओं की तादाद है. उम्मीद में यही रखूंगा कि आप उनको भी उसी तरीके से मौका देंगे. मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के विचारों को लेकर हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है. आपने पिछले पांच सालों में इन तमाम विचारों को इस सदन में रखने का मौका दिया.'' 

''इस बात को कहने में मुझे कतई कोई संकोच नहीं है कि आपके द्वारा जो फैसले पिछले पांच सालों में लिए गए उसने संविधान की मर्यादा बढ़ाने का कम किया. लोकतंत्र को और मजबूती देने का काम किया.'' 

उन्होंने कहा कि, ''हम लोग चुनाव लड़कर आ गए हैं, मैं तमाम साथियों से आग्रह करूंगा कि, अब हमारी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को यहां पर रखें. पूरे देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी के साथ काम करने का प्रयास करें.'' 

उन्होंने कहा कि ''आज आपको बधाई देने के उद्देश्य से खड़े हुए हैं लेकिन कई बार जब विपक्ष से कई बातें कही जाती हैं, लेकिन एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि जब आप एक उंगली किसी की तरफ उठाते हैं तो बाकी उंगलियां आपकी तरफ उठती हैं. अगर आप सत्ता पक्ष से अच्छे आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वही उम्मीद हम आपसे रखते हैं.'' 

Advertisement

उन्होंने विपक्ष से कहा कि, ''कई राज्यों में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद आपके ही पास है जहां सरकार एनडीए का कोई दल नहीं चला रहा, विपक्ष के दल चला रहे हैं. ऐसे में इस उम्मीद के साथ कि अगले पांच साल आपका नेतृत्व, मार्गदर्शन मिलता रहेगा, शुभकामनाएं.'' 

यह भी पढ़ें -

मुस्कुराए, हाथों में थामा हाथ और चलने लगे साथ... संसद भवन में दिखा कंगना और चिराग पासवान का कैंडिड मोमेंट्स

Advertisement

नीली जींस, सफेद कुर्ता और माथे पर तिलक... शपथ लेकर जब चिराग ने PM मोदी को झुककर किया नमस्कार

Featured Video Of The Day
Triple Murder In Delhi: ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या
Topics mentioned in this article