"उन्होंने क्यों शामिल किया...": मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के "गद्दार" तंज का दिया जवाब

प्रियंका गांधी की यात्रा के दौरान स्मारक पर पोस्टर लगाए गए थे कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सिंधियाओं ने रानी लक्ष्मीबाई, तथा 1969 और 2020 में कांग्रेस को धोखा दिया. इसी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गद्दार कहे जाने पर सिंधिया ने सवाल किया उनके पिता और उन्हें कांग्रेस में क्यों लिया गया था. (फाइल फोटो)
ग्वालियर:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा की गई उनकी आलोचना पर कहा कि ऐसा था तो उनके पिता और उन्हें कांग्रेस में क्यों शामिल किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘ देखो वे अपना काम करेंगे. जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा है उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए. मेरे और मेरे परिवार के कर्म, विचार और विचारधारा ग्वालियर, ग्वालियर संभाग, मप्र और राष्ट्र के लिए समर्पित हैं. यदि उन्हें इतनी ही चिंता थी तो उन्होंने मेरे पिताजी (माधवराव सिंधिया), और फिर मुझे कांग्रेस में क्यों शामिल किया.''

प्रियंका की यात्रा के दौरान स्मारक पर पोस्टर लगाए गए थे कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सिंधियाओं ने रानी लक्ष्मीबाई, तथा 1969 और 2020 में कांग्रेस को धोखा दिया. इन पोस्टरों को पुलिस ने हटा दिया.

शुक्रवार को रैली में प्रियंका के बोलने से पहले विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा, 'पहले इस परिवार (सिंधिया) ने लक्ष्मीबाई को धोखा दिया और फिर 1967 में कांग्रेस को धोखा दिया (जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी ने मप्र में कांग्रेस को गिरा दिया) और अब अपनी संपत्ति बचाने के लिए 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराकर विश्वासघात किया.'

उन्होंने आरोप लगाया, “लक्ष्मीबाई ने यहीं अंतिम सांस ली. भिंड की जनता ने उनका समर्थन किया. वह ग्वालियर के महाराज के अनुरोध पर यहां आई थीं. अगर लक्ष्मीबाई को साथ मिलता तो आजादी 100 साल पहले ही आ गई होती. विश्वासघात का इतिहास दोहराया जा रहा है.” 

यह भी पढ़ें -
-- UPA के शासनकाल के दौरान मणिपुर की हालात को याद करे कांग्रेस: हिमंत बिस्वा सरमा
-- गुजरात के नवसारी में आठ घंटे में 303 और जूनागढ़ में 219 मिलीमीटर बारिश, नदियां उफान पर

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budaun में Muslim युवक ने Mandir परिसर में पढ़ी Namaz, Video Viral होने पर मुकदमा दर्ज, मचा बवाल
Topics mentioned in this article