VIDEO : ...जब 8 मिनट के भाषण में हरियाणा के मंत्री को गृह मंत्री अमित शाह ने 4 बार टोका

अमित शाह ने कहा कि अनिल जी आपको महज पांच मिनट दिया गया था. लेकिन आप अभी तक साढ़े आठ मिनट से ज्यादा बोल चुके हैं. अब आप जल्दी से अपना भाषण खत्म करें. ये वो जगह नहीं है जहां आपको इतना लंबा भाषण देने की जरूर हो. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को सभी के सामने फटकार लगाने का मामला सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अमित शाह ने अनिल विज को निर्धारित समय से ज्यादा देर तक भाषण देने के लिए फटकार लगाई है. मामला हरियाणा के सूरजकूंड में आयोजित की गई चिंतन शिविर का है. इस शिविर में अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया.अमित शाह ने विज के साढ़े आठ मिनट तक चले भाषण के दौरान उन्हें चार बार टोका. बता दें कि अनिल विज को अपना भाषण खत्म करने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया था लेकिन वो पांच मिनट होने के बाद भी नहीं रुके. 

तय कार्यक्रम के तहत पहले अनिल विज को स्वागत भाषण देना था उनके बाद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्य बिंदुओं पर बात करनी थी, इन दोनों नेताओं के भाषण के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अपना भाषण देना था. 

Advertisement

उम्मीद जताई जा रही थी कि विज इस कार्यक्रम में अमित शाह के शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त करेंगे और अपना भाषण खत्म करेंगे . लेकिन विज भाषण के बीच में हरियाणा का इतिहास, हरित क्रांति में इसके योगदान, ओलंपिक में राज्य के प्रदर्शन और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए खेल के बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर बात करने लगे. 

Advertisement

अमित शाह अनिल विज से कुछ दूरी पर ही बैठे थे. लिहाजा पहले उन्होंने उन्हें भाषण खत्म करने का इशारा किया, लेकिन जब वो फिर भी नहीं रुके तो शाह आखिरकार उन्हें एक नोट भिजवाया. जिसमे आग्रह किया गया था कि वो अपना भाषण जल्द खत्म करें. लेकिन जब इसके बाद भी विज नहीं रुके तो अमित शाह ने अपने माइक को ऑन किया और उसपर एक दो बार ठोकर विज को भाषण खत्म करने का इशारा भी किया. लेकिन इन सब के बाद भी विज भाषण देते रहे. 

Advertisement

आखिरकार, अमित शाह ने कहा कि अनिल जी आपको महज पांच मिनट दिया गया था. लेकिन आप अभी तक साढ़े आठ मिनट से ज्यादा बोल चुके हैं. अब आप जल्दी से अपना भाषण खत्म करें. ये वो जगह नहीं है जहां आपको इतना लंबा भाषण देने की जरूर हो. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने कार पर बरसाई गोलियां, 38 की मौत
Topics mentioned in this article