जब CJI ने कहा, ये प्लेटफॉर्म नहीं कि किसी भी ट्रेन में चढ़ जाओ

प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप वकील हैं ना? आपको पता होना चाहिए कि मेंशन कब और कैसे किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ बीच सुनवाई में एक वकील पर नाराज हो गए. इस वकील ने अदालत के समक्ष अचानक खड़े होकर बिना बारी के और मामला सुनवाई के लिस्ट हुए बिना ही अपनी याचिका पर दलील शुरू कर दी. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस पर कहा कि ये कोई प्लेटफार्म नहीं है कि जो भी ट्रेन आई उसमें ही बस चढ़ गए. दरअसल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक मुकदमों की सुनवाई रोजमर्रा की तरह चल रही थी. दोपहर के 12 बजे अचानक एक वकील खड़ा हुआ और कहने लगा कि उसने न्यायिक सुधार के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की है. वो इस पर शीघ्र सुनवाई के लिए मेंशन करना चाहता है, उसने कहा कि हालांकि वो न्यायपालिका के खिलाफ नहीं है..

इसपर आश्चर्य जताते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि चलते बोर्ड में आप मेंशन कैसे कर सकते हैं? नाराज CJI ने कहा कि ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कि बस चढ़ गए जो भी ट्रेन आई उसमें ही. किसी सीनियर से पूछिए और जानिए कि कोर्ट में कैसे काम किया जाता है. कोर्ट के नियम कायदे क्या हैं. CJI ने कहा कि आप वकील हैं ना? आपको पता होना चाहिए कि मेंशन कब और कैसे किया जाता है. वकील ने कहा कि वो न्यायपालिका के खिलाफ नहीं है. बस अधिक सुधार और बेहतरी के लिए मेंशन कर रहा है. CJI ने पूछा कि आप कहां वकालत करते है? वकील ने कहा टेक्निकली वो हाईकोर्ट और निचली अदालत में वकालत करते हैं. CJI ने कहा कि किसी सीनियर के साथ प्रैक्टिस क्यों नहीं करते? ताकि वो तुम्हें कोर्ट की गरिमा और उचित व्यवहार बरताव का प्रशिक्षण भी दे सकें.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण बैन करने का मामला: तमिलनाडु पुलिस ने SC में दाखिल किया हलफनामा 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: बिहार में छठ की कैसी हैं तैयारियां? NDTV ने लिया जायजा | Special Report