पश्चिम बंगाल : तीन किसानों ने की आत्महत्या, परिवार बोला- तूफान से फसलों का नुकसान नहीं हुआ बर्दाश्त

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए वर्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है. जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंगला ने कहा कि घटनाओं की जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तीन किसानों ने की आत्महत्या ( प्रतीकात्मक फोटो )
वर्धमान:

पश्चिम बंगाल ( West Bengal) के पूर्व वर्धमान जिले ( Bardhaman District) में पिछले दो दिनों में तीन किसान मृत पाए गए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.  मृतक किसानों के परिवारों ने दावा किया कि चक्रवात जवाद के कारण बेमौसम बारिश से आलू और धान की फसलें खराब होने के बाद उन्होंने आत्महत्या की है. जिला प्रशासन घटनाओं की जांच कर रहा है.  दो किसान शनिवार को रैना प्रथम मंडल में देबीपुर और बंतीर गांवों में अपने घरों में फंदे से लटके पाए गए. एक अन्य किसान कलना द्वितीय मंडल के बिरुहा गांव में शुक्रवार को अपने घर में फंदे से लटका पाया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए वर्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है. जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंगला ने कहा कि घटनाओं की जांच चल रही है.  रैना प्रथम मंडल के बीडीओ सौमेन बानिक ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद यह पाया गया कि फसलों को हुए नुकसान के कारण आत्महत्याएं नहीं की गयीं और पुलिस तथा कृषि विभाग को घटनाओं की जांच करने के लिए कहा गया है.

Delhi Weather Report: दिल्ली में 4.6 डिग्री तक लुढ़का पारा, राजस्थान में माइनस 2 डिग्री, शीतलहर का अलर्ट, जानें- अगले 5 दिनों का हाल

Advertisement

कृषि पर राज्य सरकार के सलाहकार प्रदीप मजूमदार ने कहा कि किसानों ने आत्महत्या फसलों को हुए नुकसान के कारण नहीं की होंगी, क्योंकि उन्हें एक सप्ताह पहले ‘कृषक बंधू' योजना के तहत वित्तीय मदद मिली थी. रैना की विधायक शम्पा धारा ने भी दावा किया कि फसलों को हुए नुकसान के कारण मौत नहीं हुई हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुम्भ की पवित्र धारा और गंगा की अमर कथाएं | Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ
Topics mentioned in this article