केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेगा ट्रांस-नेशनल कार्टेल के भंडाफोड़ पर NCB और दिल्ली पुलिस को बधाई दी. ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस में 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की जब्ती हुई जो 262 करोड़ रुपये की कीमत की है. शाह ने कहा यह अभियान पीएम मोदी के नशामुक्त भारत के विजन के तहत एजेंसियों के बीच सीमलैस समन्वय का उदाहरण था.