बांग्लादेश का सरकारी कर्ज पिछले एक साल में 14 प्रतिशत बढ़कर जून 2025 तक 21,44,340 करोड़ टका हो गया है. देश में राजनीतिक अस्थिरता और कानून व्यवस्था की कमी के कारण अर्थव्यवस्था कमजोर होती जा रही है. बांग्लादेश की टैक्स-टू-जीडीपी दर सात से सात दशमलव पांच प्रतिशत तक सबसे निचले स्तर पर बनी हुई है.