राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के किसान दयालराम डोडवाडिया ने बेटे महेंद्र की बारात ट्रैक्टरों पर निकाली. बारात में कुल एक सौ एक ट्रैक्टर शामिल थे जो करीब एक किलोमीटर से अधिक लंबी काफिला बनाकर निकले. बारात का मार्ग लगभग ग्यारह किलोमीटर का था जो भैरूपुरा गांव तक पहुंचा, जहां लोगों ने इसे बड़े उत्साह से देखा.