ममता बनर्जी के मंत्री के ठिकानों पर ED की रेड, राशन वितरण घोटाला मामले में PMLA के तहत कार्रवाई

पश्चिम बंगाल (West Bengal ED Raid) के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकानों पर ED की टीम ने रेड मारी है. यह बड़ी कार्रवाई PMLA के तहत की गई है. ED की टीम ने इसी मामले में पिछले हफ्ते कारोबारी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ममता की मंत्री के ठिकानों पर ईडी की रेड

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला (Ration Distribution Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशायल ने बड़ी कार्रवाई की है. ED की टीम ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकानों पर आज रेड मारी है. यह बड़ी कार्रवाई PMLA के तहत की गई है.  ED की टीम ने इसी मामले में पिछले हफ्ते कारोबारी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था. बकीबुर रहमान ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का बेहद करीबी है. ईडी की टीम ने ममता के मंत्री के आवास पर जाकर तलाशी भी ली.

ये भी पढ़ें-आगरा में एक रेलवे गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, वरना पूरी ट्रेन में लग जाती आग

ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकानों पर ED की रेड

अधिकारी ने बताया कि निदेशालय के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से कोलकाता साल्ट लेक इलाके में राज्य के वन मंत्री मल्लिक के दो फ्लैट पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि मल्लिक के पूर्व निजी सहायक के मकानों समेत आठ अन्य फ्लैट पर भी छापा मारा गया. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘छापेमारी के दौरान मंत्री वहां नहीं थे. वह बाद में आए और उनका फोन ले लिया गया है. (फ्लैट के) अंदर आठ अधिकारी हैं. हम उनके पूर्व निजी सहायक के दमदम स्थित आवास और कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रहे हैं.'अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मलिक के साथ कथित तौर पर करीबी संबंध है.

Advertisement

ईडी का एक्शन सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी हुआ है. सीएम अशोक गहलोत के बेटे और मंत्री गोविंद डोटासरा के जयपुर आवास पर भी ईडी की टीम तलाशी लेने पहुंची. कांग्रेस प्रमुख के ठिकानों पर छापेमारी के बीच जयपुर, सीकर और दोसा में प्रवर्तन निदेशालय की टीम तलाशी लेने पहुंची.

Advertisement

इनपुट- (भाषा के साथ)

Topics mentioned in this article