अगर मेरी सरकार गिरी तो कल्याणकारी योजनाएं रुक जाएंगी: जगन मोहन रेड्डी

मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की, "चंद्रबाबू नायडू के पक्ष में मतदान कल्याणकारी योजनाओं के खिलाफ मतदान होगा. लोगों को चंद्रबाबू को हराने के लिए अर्जुन की भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि वह साइकिल (तेदेपा का चुनाव चिह्न) चलाने में सक्षम नहीं हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया, "चंद्रबाबू आपके पास झूठे वादों के साथ आएंगे." (फाइल)
अमरावती:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर वर्ष 2024 के आम चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस की हार होती है, तो उनकी सरकार द्वारा शुरू की गईं मुफ्त सेवाएं देने वाली सभी योजनाएं भी बाधित हो जांएगी. रेड्डी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस बारे में लोगों को सतर्क करने को कहा. वाईएसआर कांग्रेस के दो दिवसीय आम सम्मेलन में समापन भाषण देते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘‘पीत मीडिया'' ने संकेत देना शुरू कर दिया है कि अगर उनकी सरकार गिरी तो करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. 

मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की, ‘‘(तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख) चंद्रबाबू नायडू के पक्ष में मतदान कल्याणकारी योजनाओं के खिलाफ मतदान होगा. लोगों को चंद्रबाबू को हराने के लिए अर्जुन की भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि वह साइकिल (तेदेपा का चुनाव चिह्न) चलाने में सक्षम नहीं हैं.''

उन्होंने लोगों से नायडू और तीन तेलुगु मीडिया घरानों की ‘‘दुष्ट चतुस्थात्माओं (चार दुरात्माओं)'' से दूर रहने की अपील की.

रेड्डी ने आरोप लगाया, ‘‘ चंद्रबाबू आपके पास सभी तरह के झूठे वादों के साथ आएंगे. चार दुरात्माएं हमारी सरकार द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहती हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* आंध्र की सियासत में नया ट्विस्‍ट, जगनमोहन रेड्डी की मां ने पार्टी का मानद अध्‍यक्ष पद छोड़ा
* भ्रष्टाचार रोकने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने लांच किया मोबाइल ऐप, ऐसे करता है काम
* आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का चचेरा भाई जबरन वसूली केस में गिरफ्तार

Advertisement

आंध्र प्रदेश में मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन, अनुभवी और युवा चेहरे दोनों शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News | Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के आतंकियों पर वार, 3 घरों को किया गया ध्‍वस्‍त
Topics mentioned in this article